नीमच |राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वर्तमान में लाभान्वित 1,32,296 परिवारो को माह मार्च 2020 में तीन माह का एक मुश्त राशन वितरण कराया गया है। जिल में 89 प्रतिशत परिवारो को बायोमेट्री के आधार पर राशन वितरण किया गया है। जिले में 22,262 क्विटल गेहॅू तथा 5,100 क्विटल चावल इस प्रकार कुल 27,362 क्विटल खाद्यान्न वितरित किया गया है| पात्र परिवारो को नमक का भी वितरण प्रति परिवार 1 किलो के मान से तीन माह का वितरण करने के आदेश है। सोमवार से शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर पात्र एवं पात्रता पर्ची प्रतिक्षारत परिवारों को खादयन्न वितरण प्रारम्भ किया जाएगा।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वर्तमान में लाभान्वित 1,32,296 परिवारो को माह अप्रेल 2020 से जून तक तीन माह हेतु प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलो चावल प्रतिसदस्य प्रतिमाह के मान से वितरण के आदेश है।जिसके अनुसार शा उचित मूल्य दुकानो से वितरण किया जा रहा है। बेघर,बेसहारा, और बाहर के मजदूरो के लिए जिले को 2000 क्विंटल् गेहॅू का आबटन प्राप्त हुआ था। जिसमें से अभी स्थानीय निकाय,ग्राम पंचायतो के द्वारा पहचान कर उपलब्ध कराई गई सूची अनुसार 7 किलो प्रतिसदस्य और अधिकतम 20 किलो प्रति परिवार खाद्यन्न वितरण कराया जा रहा है| अभी तक जिले में 452 क्विंटल गेहॅू वितरण कराये गये है जिनमें लगभग 4722 सदस्य लाभान्वित हुए है ईनमें एक सदस्य परिवार भी है और अधिक सदस्य परिवार भी है। जिले में बाहर के 9204 मजदूर थे|
कलेक्टर श्री राजे ने बताया मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार जिले के 8757 ऐसे परिवार के कुल 30281 सदस्य है जो पात्रता पर्ची स्वीकृती की प्रतिक्षा मे है उन्हे माह अप्रेल 2020 हेतु 5 किलो खाद्यन्न वितरण के आदेश है, जो दुकान में उपलब्ध स्टाक में से प्रदाय किया जाना प्रस्तावित है। जिले मे जो मजदूर बाहर के थे, उन्हे यात्रा के दौरान रेडी टू ईट के खिचडी और हलवे के 2400 पेकेट जनपद पंचायतो, नगरीय निकायो के माध्यम से वितरण कराये गये है। जरूरत पडने पर ओर पैकेटस भी उपलब्ध कराए जायेगें। जिले में खादयान्न संबंधी कोई समस्या नही आएगी। कलेक्टर ने बताया कि खादयान्न की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। संबंधित श्रेणी के नागरिको से आग्रह किया है,कि वे उचित मूल्य दुकानों पर सम्पर्क कर राशन प्राप्त करें।
लॉकडाउन की स्थिति में जिले में पर्याप्त खादयान्न व्यवस्था-कलेक्टर श्री राजे
• Dev Shrimali
सोमवार से उचित मूल्य दुकानों पर मिलेगा राशन