भोपाल । जेल में बंद एक युवक से मिलाई करने गए युवक की दो बदमाशों ने जेल के गेट पर ही हत्या काट दी और मौके से फरार हो गए । घटना के बाद इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है ।
घटना जेल गेट के सामने ही हुई । बताया गया कि मृतक राजा खान जेल में बन्द अपने परिचित गुफरान से मिलने सेंट्रल जेल गया था । मिलाई के बाद जैसे ही वह मुड़ा पीछे ही खड़े दो बदमाशों ने उसे दबोक्सह लिया और उसकी हत्या कर दी । इसके बाद वे आराम से टहलते हुए भाग निकले क्योंकि घटना के बाद वहां दहशत फैल गई लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग कर दुबक गए ।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भिजवाया । बताया गया कि इस हत्या को अंजाम सलमान और बसीम नामक बदमाशो ने दिया । वे भी अपने किसी बन्द परिचित से मिलाई करने जेल गए थे कि उनका राजा से आमना सामना हो गया । दोनों पक्षो में पुरानी अदावत थी । दोनों पक्षों में कल भी विवाद हुआ था । यह घटना थाना गांधी नगर इलाके की थी । मृतक के डेढ़ साल की एक बेटी है ।