श की राजधानी दिल्ली के मौजपुर  चौक पर संशोधित नागरिकता कानून  के समर्थन में लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर रास्ता बंद कर दिया

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के मौजपुर  चौक पर संशोधित नागरिकता कानून  के समर्थन में लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर रास्ता बंद कर दिया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी जाफराबाद को खाली कर दें, हम मौजपुर का रास्ता खोल देंगे. हम हिंसा नहीं कर रहे हैं. संशोधित नागरिकता कानून किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है, उसका लोग विरोध कर रहे हैं. पढ़े-लिखे लोग भी इन्हें गलत राय दे रहे हैं. बच्चों को हम निकलने दे रहे हैं. जाफराबाद का रास्ता खुलवा दीजिए, हम मौजपुर का रास्ता खोल देंगे. दूसरा शाहीन बाग नहीं बनने देंगे. लोगों को यहां परेशान नहीं होने देंगे.