देश में कोरोना वायरस की फैलने की संभावना बनी हुई हैं

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एआर करोरिया ने जानकारी दी है कि इस समय देश में कोरोना वायरस की फैलने की संभावना बनी हुई हैं। कोरोना वायरस एक खतरनाक प्राण घातक वायरस हैं। जो चीन में जानवरों से मनुष्यों में और मनुष्यों से मनुष्यों में संक्रमित हुआ हैं। इसके लक्षण संक्रमिक व्यक्ति को बुखार आना सिर दर्द, सर्दी खांसी, सांस लेने में तकलीफ होना, थकान आना, आदि। साथ ही संक्रमिक व्यक्ति के छींकने से, खांसने से, हाथ मिलाने से, संक्रमण फेलने की संभावना होती हैं इससे सुरक्षित होना हैं तो सावधानियों रखना बहुत जरूरी होगा।
   कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जैसे पेय पदार्थ ( कोल्ड डिंन्कस ), आईकीम, कुल्फी, आदि खाने से बचे, किसी भी प्रकार के डिब्बा बंद भोजन, सील बंद दूध तथा दूध से बनी हुई मिठाईयाँ, इन सभी चीजों को 28 जनवरी 2020 से कम से कम 90 दिनों तक इस्तेमाल न करें। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस से बचने के लिये अपने हाथों को साबुन से या गर्म पानी से धोयें। खांसते छींकते, समय रूमाल का इस्तेमाल अवश्य करें, मास्क का उपयोग करें, क्योंकि यह वायरस छींकने से फेलने की संभावना अधिक हो जाती हैं।