मप्र में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच बदजुबानी थमने का नाम नही ले रही । भाजपा ने कल ग्वालियर में प्रदर्शन के दौरान पूर्व केद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को सबसे बड़ा भू माफ़िया बताते हुए नारे लगाए तो आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इसके पक्ष में हाँ में हाँ मिलाई वही प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मन्त्री इमरती देवी सुमन ने भाजपा वालों को कुत्ते बताते नए कहाकि कांग्रेसी हाथी है जो आगे बढ़ते जाते है और कुत्ते भौंकते रहते है ।
इसके जबाव में शिवराज सिंह ने कहाकि कांग्रेस का सत्ता के अहंकार में रहना ठीक नहीं है
गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का पोहा खाने वाले लोगों को बंगलादेशी कहने वाले बयान सुर्खियों में बना हुआ है। साथ ही उस बयान की जमकर अलोचना हो रही है... ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर विवाद बढ़त देख... शिवराज सिंह चौहान ने उससे किनारा कर लिया है। इसके साथ ही शिवराज सिंह ने चौहान ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार की मंत्री इमरती देवी के बयान पर तीखा तंज कसा है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं क्या कहूं, वो जो है... लेकिन सत्ता के मद और अहिंकार में इतना चूर नही होना चाहिए। विपक्ष का काम है, विरोध करना... उसका आधिकार भी है। लेकिन भाषा का संयम होना चाहिए। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे मुरैना के जौरा में किसान सम्मेलन में हिस्सा लेने आएं है। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार को लेकर हाहाकर मचा हुआ है। जिससे उम्मीद है कि फिर से बीजेपी की सरकार प्रदेश में लौटेंगी। आपको बता दें कि शुक्रवार को इमरती देवी ने कहा था कि कांग्रेसी हाथी की चाल चलते है... और पीछे से कुत्तें भौकतें है।