पन्ना - रिश्वत लेते नए तहसीलदार गिरफ्तार
-25 हजार की रिश्वत लेते गुन्नौर नायाब हसीलदार रवि शंकर शुक्ला को लोकायुक्त ने रंगे हाँथ पकड़ा।
-ब्रजबिहारी प्रजापति से जप्त बालू से भरे ट्रेक्टर-ट्राली को छोड़ने के एवज में ली थी 35 हजार रुपये की रिश्वत
-लोकायुक्त सागर की कार्यवाही,।
नायब तहसीलदार को घर में पकड़ा और गुन्नौर थाना ले गई लोकायुक्त पुलिस .