एमपी में कोरोना की दस्तक,एक संदिगध मिला

उज्जैन में कोरोना वायरस का संदेही मरीज मिला है। इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के निर्देश पर माँ बेटे के नमूने लेकर जांच के लिए पुणे भेजे,


चायना से भारत आने वाले लोगो की जांच के लिए एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था है लेकिन उसके पहले की छात्र भारत लौट आया था इसलिए नही हो पाई जाँच,


उज्जैन के महानंदा नगर में रहने वाला युवक चायना में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है।


13 जनवरी को लौटा था भारत।उसे उज्जैन के शासकीय माधवनगर चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में किया है भर्ती,


डॉक्टरों की टीम माँ बेटे पर 28 दिन तक रखेगी नजर। अभी माँ और बेटे पूरी तरह है स्वस्थ।