दरवाजे के बाहर बैठे डॉक्टर को गोली मारी

मुरैना । घर के बाहर बैठे युवक को गोली मारी , घायल को  लाये जिला चिकित्सालय , डाक्टरों ने किया मृत घोषित , परिजनों ने दो दर्जन आरोपियों पर लेट का लगाया आरोप , कुछ को बताया संदेही , आरोपियों की हो रही है  तलाश , नूराबाद थाना के ग्राम जडेरूआ की घटना , घटना का कारण अज्ञात , पुलिस जांच में जुटी ।